
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
अरवल। नेहरू युवा केन्द्र, अरवल माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा एस. एम. ई. क्लासेज भदासी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । युवा क्लब अध्यक्ष सूरज कुमार ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस. एम. ई . क्लासेज भदासी के डायरेक्टर संतोष कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में छात्राओं ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधु कुमारी द्वितीय स्थान चुबल कुमारी तथा तृतीय स्थान बुसरा प्रवीण को चयन समितियों द्वारा चयन किया गया। चयनित छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए एवं सकारात्मक उर्जा के साथ देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
इस कार्यक्रम में सहायक शिक्षक नवीन कुमार,एवं विष्णु कुमार का सराहनीय योगदान रहा। मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार ने अतिथि एवं सभी छात्राओं को धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद।
0 Response to "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.