
फतुहा पुलिस ने बुद्धदेव चक से एक व्यक्ति को किया गिरफतार हथियार एवं कारतूस बरामद।
फतुहा। डी एस पी निखिल कुमार सिंह ने फतुहा थाना क्षेत्र स्थित बुद्धदेव चक के एक घर से एक देशी कट्टा एवं 11 जिंदा कारतूस बरामद किए जाने को लेकर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटू कुमार के घर अवैध हथियार छुपाया गया है जिसे लेकर फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एस आई सौरभ कुमार एस एस आई सुबोध कुमार की टीम द्वारा छापेमारी किया गया जिसमें हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस दौरान छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
0 Response to "फतुहा पुलिस ने बुद्धदेव चक से एक व्यक्ति को किया गिरफतार हथियार एवं कारतूस बरामद।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.