
गुरु पर्व को ले कर चलाया जा रहा है टिकट चेकिंग अभियान।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। में गुरु पर्व को ले कर चलाया जा रहा है रेल टिकट चेकिंग अभियान। अभियान के तहत पकड़े जाने पर अवैध रूप से यात्रा करने वाले यात्री के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बीते कुछ दिनों में चेकिंग के दौरान अब तक कुल 1,400 से अधिक वीना टिकट के पकड़े गए हैं। दिनांक 23 दिसंबर 2024 को पटना साहिब रेलवे स्टेशन और सभी रेल परिक्षेत्र व ट्रेनों में जोरो से कड़ी चेकिंग किए जाएंगे। सतर्क रहें, यात्रा मंगलमय बनाने केलिए टिकट का उपयोग करें। वीना टिकट के ट्रेन से सफर आपको भारी पड़ सकता है।
0 Response to "गुरु पर्व को ले कर चलाया जा रहा है टिकट चेकिंग अभियान।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.