-->

Translate

ट्रेनों/प्लेटफार्म पर यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाले तीन विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया।

ट्रेनों/प्लेटफार्म पर यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाले तीन विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। रेल पुलिस पटना द्वारा "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही नववर्ष 2025 के आगमन के मद्देनजर रेल पुलिस पटना के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 02/03 के मध्य फुट ओवर ब्रिज के पास 03 बच्चों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जो पुलिस बल को देखकर भागने लगे।

पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त तीनों बच्चों को पकड़ा गया। पकड़ाए बच्चों से भागने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। तलाशी लिए जाने के क्रम में उन तीनों के पास से कुल 09 स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया। उक्त सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की किसी यात्री का है, जो हमलोग चोरी किए है।

इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-327/24, दिनांक-27.12.24, धारा-313/317(5) बी०एन०एस० के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0 Response to "ट्रेनों/प्लेटफार्म पर यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाले तीन विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया।"

advertising articles 2

Advertise under the article