ट्रेन से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16 नवम्बर 2024 को गाड़ी सं0-13238 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस में रेल थाना पटना जं० से मार्गरक्षण डियूटी में हवलदार वृजनंदन प्रसाद, सि0/355 अजीत कुमार सिंह एवं सि0/346 निर्मल मुर्मू की प्रतिनियुक्त की गई थी।
उक्त गाड़ी के बोगी के चेकिंग के क्रम में संदिग्ध अवस्था में काले रंग के पिट्टु बैग के साथ एक व्यक्ति बैठा पाया गया। बोगी चेकिंग करते हुए पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति हरकत में आ गया।
संदेह होने पर मार्गरक्षी दल द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम निशांत उम्र 55 वर्ष पे० निसार पता-मु० महतवाना वार्ड नं0-03, फुलवारीशरीफ, थाना- फुलवारीशरीफ, जिला-पटना बताया गया, परन्तु काले रंग के पिट्टु बैग में रखे सामग्री के बारे में पूछ-ताछ करने पर संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया।
मार्गरक्षी दल द्वारा उक्त पिट्दु बैग का तलाशी लिए जाने के क्रम में अंग्रेजी शराब का होना पाया गया। इस संबंध में मार्गरक्षी दल के द्वारा रेल नियंत्रण कक्ष पटना जंक्शन को सूचित किया गया तथा आदेशानुसार उक्त पकड़ाए व्यक्ति एवं काले रंग के पिट्टु बैग शराब सहित रेल थाना बिहटा को अग्रतर कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया गया।
जहां रेल थाना बिहटा के द्वारा काले रंग के पिट्छु बैग का विधिवत् तलाशी लिये जाने पर कुल-7.200 लीटर अंग्रेज शराब पाया गया।
इस संबंध में रेल थाना बिहटा कांड सं0-09/24, दिनांक-16.11.24, धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत पकड़ाये व्यक्ति के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "ट्रेन से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.