यात्रा के क्रम में यात्री का छूटा हुआ थैला बरामद कर सुपूर्द किया गया।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। दिनांक-09 नवम्बर 2024 को यात्री खुशबू प्रवीन पिता-मो० प्रवेज अख्तर, पता-खानमिर्जा मोहल्ला, थाना-सुलतानगंज, जिला-पटना गाड़ी सं.-12392 डा0 श्रमजीवी एक्स० में राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन से सवार होकर अपने गन्तव्य के लिए प्रस्थान कर गयी, परंतु उनका सामान सहित थैला रेलवे स्टेशन राजेन्द्रनगर के प्लेटफार्म सं0-04 पर ही छुट गया। इनके द्वारा इस संबंध सूचना रेल नियंत्रण कक्ष पटना जं० को दिया गया।
प्राप्त सूचना पर रेल पुलिस पटना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-04 से सामान सहित थैला को बरामद किया गया। थैला बरामदगी के संबंध में उनको सूचित किया गया। सूचना पर आये यात्री के भाई शहजाद अख्तर, पिता-मो० प्रवेज अख्तर, पता-खानमिर्जा मोहल्ला, थाना-सुलतानगंज, पटना को सामान सहित थैला का पहचान कराते हुए सही सलामत सुपूर्द कर दिया गया। उनके द्वारा रेल पुलिस पटना का आभार व्यक्त किया गया।
0 Response to "यात्रा के क्रम में यात्री का छूटा हुआ थैला बरामद कर सुपूर्द किया गया।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.