"सीवी रमन विज्ञान और रामानुजन गणित टैलेंट" के तहत आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किया गया टीम गठित।
शेखपुरा। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, शेखपुरा के द्वारा पहल कार्यक्रम के प्रचार प्रसार तथा आगामी प्रतियोगिता परीक्षा सीवी रमन विज्ञान प्रतिभा खोज और रामानुजन गणित प्रतिभा खोज को ध्यान मे रखते हुए संस्था के प्राचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केशरी के द्वारा छात्र छात्राओं के बीच रुचि को बढ़ाने के लिए संस्थान के कुछ सहायक प्राध्यापकों के टीम गठित की गई। जिसमें संस्थान के पहल के नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर बब्ली कुमारी, पहल कोर्डिनेटर शंभू कुमार एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. बासुकीनाथ मिश्र, अविनाश कुमार, सोनी कुमारी, कंचन पवनी शामिल हुए ताकि इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक छात्र छात्राएं लाभान्वित हों सके।
इस कार्यक्रम के दौरान 'संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा', विद्यालय के उप प्राचार्य अनुज कुमार आगामी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र छात्राओं के बीच एक बैठक का आयोजन किया और इस कार्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्नों पर बात चित की एवं परीक्षा में भाग लेने के लिए अपनी उत्साह दिखाई।
0 Response to ""सीवी रमन विज्ञान और रामानुजन गणित टैलेंट" के तहत आगामी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किया गया टीम गठित।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.