सूर्यदेव की आराधना के साथ शुरू होने वाले बिहार के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है।
इंसानों के साथ- साथ प्रकृति भी माता षष्ठी के आगमन हेतु आवश्यक तैयारियां पूरी करने में लगी हुई है, आखिर लगे भी क्यों न यह हमारी संस्कृति से जुड़ा महापर्व जो है ।
एक ओर दुनिया जहां उगते सूरज की पूजा करती है उसी के विपरीत हमलोग डूबते हुए सूरज की पूजा के साथ इस महापर्व की शुरुआत करते है। यह केवल एक त्यौहार नहीं बल्कि हम सबका इमोशन है।
जब सब लोग अपने- अपने तरीके से माता के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए है तो हमारी टीम भी कैसे पीछे रहती ?
इसलिए हमारी टीम भी एक अलग अंदाज माता के स्वागत में जुटी हुई है एक बहुत ही अच्छे पारंपरिक भजन के साथ । जिसे अपने सुमधुर स्वर से सजाया है प्रदीप यादव प्रैडी ने और जिसकी रचना सिद्धहस्त लेखक/कवि अनुपम अनुराग जी ने की है। चुंकि यह प्रोजेक्ट हमारी पूरी टीम ने मिलकर तैयार किया है जिसमें रोहित ऋषि, ब्रजेश धीरज, प्रियेश सिंह, अनमोल साहनी, बिट्टू सिंह, उपेंद्र यादव, संदीप कुमार, प्रशांत गौरव PGR आदि शामिल हैं। हम आशा एवं उम्मीद करते है कि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद हमेशा की तरह इस बार भी हमें जरूर मिलेगा ।
धन्यवाद-
Team PRADEEP YADAV PRADY ENTERTAINMENT
0 Response to "सूर्यदेव की आराधना के साथ शुरू होने वाले बिहार के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। "
एक टिप्पणी भेजें