-->

Translate

पुलिस की दबंगई अधिवक्ता का उंगली फ्रैक्चर।

पुलिस की दबंगई अधिवक्ता का उंगली फ्रैक्चर।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। डीजीपी आलोक राज लगातार पुलिस को अपनी चाल चरित्र और चेहरा बदलने की नसीहत देते रहते हैं लेकिन दारोगा और सिपाही बिहार पुलिस की छवि धुमिल करने में बाज हीं नहीं आती है। ताजा मामला रामकृष्णा नगर थाना का है थाने की दर्जनों गाड़ी रास्ते पर और लोगो के घरों के सामने खड़ी थी घर वालों ने गाड़ी हटाने का आग्रह किया फिर क्या था पुलिसकर्मी गाली गलौज करते घर में घुस गए। अधिवक्ता रूपम सड़क पर गिर गई जिससे उसके दो उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। रूपम ने इसकी लिखित शिकायत डीजीपी एवं एसएसपी से किया है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना किराए के मकान में चल रही है और जगह नही रहने के कारण कुछ गाड़ी सड़क पर लगी रहती है। अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर करवाई की जायेगी।

0 Response to "पुलिस की दबंगई अधिवक्ता का उंगली फ्रैक्चर।"

advertising articles 2

Advertise under the article