बहराइच में रामगोपाल की हत्या के मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, सरफराज और तालिब के पैर में लगी गोली।
जोश भारत न्यूज|उत्तरप्रदेश
बहराइच। हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ रिंकू का एनकाउंटर किया है। दूसरे आरोपी तालिब के पैर में भी गोली लगी है। यूपी एसटीएफ और पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने के आरोपी नेपाल भागने के फिराक में हैं। पुलिस की टीम इस सूचना के बाद सक्रिय हो गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस जैसे हीं बहराइच जिले के भारत- नेपाल सीमा पर पहुंची, वहां हंडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों ने पुलिस पर हीं फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घटना का मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ रिंकू और तालिब उर्फ फहीम के पैर में गोली लगी है। दोनों को गंभीर हालत में बहराइच के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
13 अक्टूबर की शाम जब मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था तभी अब्दुल हमीद के मकान के बाहर उकसाने वाले गाने बजाकर मूर्ति विसर्जन का आरोप लगाया गया और गाने को बंद करने को कहा गया था। चश्मदीदों के अनुसार थोड़ी देर बाद मूर्तियों पर अब्दुल हमीद के मकान से पथराव शुरू हो गया था। इस पर राम गोपाल मिश्रा अब्दुल हमीद के छत पर लगे हरे झंडे तो उतारने के लिए चढ़ गया। रामगोपाल मिश्रा ने जैसे हीं हराझंडा उतार कर भगवा झंडा छत पर लहराया वैसे हीं आरोपियों ने रामगोपाल को गोली मार दी थी। गोली लगने से रामगोपाल की मौके पर हीं मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से बहराइच दंगों की चपेट में आ गया और 2 दिनों तक हिंसा चली।
0 Response to "बहराइच में रामगोपाल की हत्या के मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, सरफराज और तालिब के पैर में लगी गोली।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.