-->

Translate

रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में उत्सव मिशन के तहत भोज्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में उत्सव मिशन के तहत भोज्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जोश भारत न्यूज|बिहार

भागलपुर। दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को दीपावली की पूर्व संध्या में रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर भागलपुर में डायट भागलपुर के व्याख्याता राकेश कुमार एवं वीरेंद्र दास के नेतृत्व "उत्सव मिशन" के तहत भोज एवं उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घोषक के हरिओम कुमार एवं नंदलाल अपने स्वागत भाषण से बच्चों के उत्साह को वर्धन करते हुए मंच पर आसीन प्रबुद्ध जन व्याख्याता वीरेंद्र दास, राकेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद यादव, दीपराज पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
राकेश कुमार ने अपने संबोधित भाषण के माध्यम से बच्चों को दीपावली के महत्व को बताते हुए कहा हमें एक दीप के तरह प्रकाशित कर दूसरे को प्रकाशमय करना ही असल सेवा है। असहाय एवं बेसहारों का सहारा बने "उत्सव मिशन" सफल बनाए। वीरेंद्र दास ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से बच्चों को उपहार स्वरूप पठन-पाठन सामग्री देकर कहा की शिक्षा एक ऐसी ज्योति है जिसे हम सबको घर-घर में जलाना है।
व्याख्याता राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार एवं डायट भागलपुर प्रशिक्षु ने मिलकर अनाथालय के बच्चों को अपने हाथों से भोज सामग्री पड़ोस कर खिलाया और इस कार्य को देखकर अनाथालय के सदस्य विश्वनाथ प्रसाद यादव एवं दीपराज खूब प्रशंसा किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम कुमार, नंदलाल, प्रशांत कुमार श्रवण लाल ताती, आदित्य कुमार, सुशील कुमार, आनंद कुमार, आशीष कुमार ने अहम भूमिका निभाए।

0 Response to "रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में उत्सव मिशन के तहत भोज्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।"

advertising articles 2

Advertise under the article