अवैध शराब एवं महुआ फल लावारिस हालत में बरामद।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। अगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रेल जिला पटना अंतर्गत विभिन्न रेल थाना से अवैध शराब की बरामदगी की गई है, जो निम्न प्रकार है:-
1. रेल थाना गया
गिरफ्तार अभियुक्त: शून्य
बरामद अवैध शराब: 13 लीटर देशी महुआ शराब (कीमत 1,560 रुपए लगभग)
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-272/24, दिनांक 22 अक्टूबर 2024, धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
2. गिरफ्तार अभियुक्त: शून्य
बरामद अवैध शराब: 300.01 किलो महुआ फुल का दाना (अनुमानित राशि 15,000 रूपया लगभग)
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-279/24, दिनांक-22 अक्टूबर 2024, धारा-30 (a) बिहार
मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 एवं 52 महुआ फुल एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "अवैध शराब एवं महुआ फल लावारिस हालत में बरामद।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.