यात्रियों का मोबाईल चोरी कर भागते हुये अभियुक्त गिरफ्तार।
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को अगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के रोक-थाम हेतु रेल थाना डेहरी के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गाड़ी सं0-13348 पलामू एक्स० डेहरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-05 पर आने के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा एक यात्री का मोबाईल हाथ से छिनकर भागने लगा। यात्रियों द्वारा चोर-चोर का हल्ला करने पर प्लेटफार्म डियूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम अखिलेश कुमार उर्फ राहुल उर्फ लगभग उम्र 24 वर्ष पिता-भरत साह, सा०-न्यू एरिया योगा मंदिर वार्ड नं.-16 थाना-नगर डेहरी, जिला-रोहतास बताया। विधिवत तलाशी लिए जाने के क्रम में उसके पास यात्री से छिना हुआ मोबाईल 01 स्क्रीन टच मोबाईल बरामद हुआ। इस संबंध में रेल थाना डेहरी कांड सं0-15/24, दिनांक-29 अक्टूबर 24 धारा-303 (2)/317 (2) बी०एन० एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "यात्रियों का मोबाईल चोरी कर भागते हुये अभियुक्त गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें