-->

Translate

गांधी जयंती के अवसर पर, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन।

गांधी जयंती के अवसर पर, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन।

जोश भारत न्यूज|बिहार

अरवल। दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को करपी प्रखंड अंतर्गत माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन अरवल के तत्वाधान में नवज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान एवं मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत स्थान देवी मंदिर परिसर दोर्रा में साफ सफाई की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं  को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सतीश कुमार श्रीवास्तव, युवा बाल्मिकी यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता बहुत जरूरी है जब हमलोग साफ सफाई पर ध्यान देते रहेंगे तो पर्यावरण भी स्वच्छ रहेंगे हम स्वस्थ रह सकते हैं एवं साथ ही गांव कस्बे में गली नाली की सफाई करेंगे। नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा पूरे प्रखंड में सभी ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल, विद्यालय, कॉलेज एवं अन्य जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गांधी जयंती मनाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन  नव ज्योति ग्रामीण सेवा संस्थान दोर्रा एवं मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना है एवं गली नाली की सफाई स्वयं करना है।

0 Response to "गांधी जयंती के अवसर पर, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन।"

advertising articles 2

Advertise under the article