सीओ ने अतिक्रमणकारियों से दिलाया था राहत, फिर वही हाल।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। एक दिन के लिए अतिक्रमण हटा खुसरूपुर रेलवे गुमटी पर पुनः अतिक्रमणकारियों का कब्जा खुसरूपुर के सीओ उत्तम राहुल ने अतिक्रमण करने बालो को हड़काया था और कुछ वाहन का चलान भी काटा गया लेकिन इसका असर सिर्फ एक दिन हीं रहा आज पुनः गुमटी पर ट्रैक्टर पलट गया भगवान का शुक्र है कि अनहोनी होने से बच गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुनः सीओ साहब का अगला कदम क्या होगा।
0 Response to "सीओ ने अतिक्रमणकारियों से दिलाया था राहत, फिर वही हाल।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.