-->

Translate

चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली, 3 राउंड फायरिंगः पटना-लोकमान्य तिलक एक्स. में लूटपाट के लिए घुसे थे अपराधी, चेन पुलिंग कर फरार।

चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली, 3 राउंड फायरिंगः पटना-लोकमान्य तिलक एक्स. में लूटपाट के लिए घुसे थे अपराधी, चेन पुलिंग कर फरार।

पटना। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर बीती रात शादीशोपुर के पास चलती ट्रेन में अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। दो गोली लूटपाट का विरोध करने वाले युवक को लगी। एक गोली दाहिने हाथ के आर-पार हो गई और दूसरी सीने को छूकर निकल गई। वारदात 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्लीपर कोच में हुई। चार से पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और चेन पुल कर फरार हो गए।

अन्य यात्रियों ने घटना की जानकारी 139 पर दी। आरा जीआरपी थानाध्यक्ष और आरपीएफ के जवानों ने आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर घायल को ट्रेन से उतारा और सदर अस्पताल ले गए। जहां से पटना रेफर कर दिया गया, हालांकि परिजन उसे अपने साथ वाराणसी ले गए।जख्मी युवक वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी जयनाथ उपाध्याय के बेटे कृष्ण मोहन उपाध्याय (40) हैं।

जख्मी के चचेरे भाई ओम प्रकाश ने बताया कि हम दोनों पटना में पिछले डेढ़ साल से प्राइवेट कंपनी से सर्वे का काम करते हैं। छुट्टी के समय में अपने-अपने घर वाराणसी चले जाते हैं।शनिवार की रात काम खत्म करने के बाद 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में रिजर्वेशन करा कर दोनों पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन जा रहे थे। दोनों बर्थ संख्या 41 और 44 पर सोए थे। पटना से ट्रेन रात 11 बजकर 55 मिनट से 22 मिनट लेट 12 बजकर 17 मिनट पर खुली थी।

जैसी ही ट्रेन दानापुर से 12 बजकर 40 पर खुलकर सदीसोपुर स्टेशन पर रात 1 बजकर 4 मिनट पहुंची तो चार से पांच हथियारबंद अपराधी कोच में घुसे और यात्रियों के बैग छिनने लगे।पीड़ित ने कहा कि हम लोगों का भी बैग छीन लिया जिसमें कपड़ा और एक-दो हजार रुपए कैश थे। बैग लूटता देख कृष्ण मोहन ने विरोध किया तो एक अपराधी ने फायरिंग कर दी।

दहशत फैलाने के लिए दोबारा फायरिंग की और चेन पुलिंग कर सभी ट्रेन से उतर गए।आरा जीआरपी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस फोर्स ने तुरंत आरा स्टेशन से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। बेहतर इलाज लिए परिजन उसे बनारस लेकर चले गए है। जख्मी का बयान दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

0 Response to "चलती ट्रेन में युवक को मारी गोली, 3 राउंड फायरिंगः पटना-लोकमान्य तिलक एक्स. में लूटपाट के लिए घुसे थे अपराधी, चेन पुलिंग कर फरार।"

advertising articles 2

Advertise under the article