
फतुहा में मानवता हुई शर्मसार नवजात बच्चे को रास्ते पर फेंका।
जोश भारत न्यूज|बिहार
रि. चंदन कुमार, फतुहा। थाना क्षेत्र के कल्याणनाथ मंदिर से रेलवे गोदाम वाले रास्ते पर किसी ने नवजात शिशु को फेंक दिया जब लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने नवजात शिशु के शव को लेकर जांच में भेजी है बच्चे के शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी अस्पताल से बच्चे के शव को रास्ते पर फेंका गया है मानवता इस तरह खत्म हो गई है कि अपने बच्चे के शव को कोई कैसे रास्ते पर फेंक सकता है थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि ऐसा करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा इस तरह से बच्चे के शव को फेंकना कानून अपराध है जिस किसी ने ऐसा किया है वैसे लोगों के पकड़े जाने पर कार्रवाई किया जाएगा।
0 Response to "फतुहा में मानवता हुई शर्मसार नवजात बच्चे को रास्ते पर फेंका।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.