रेलवे स्टेशन पर 30 (तीस लाख) रुपये की बरामदगी
जोश भारत न्यूज|बिहार
पाटलिपुत्र। दूर्गा पूजा के अवसर पर रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-09.10.24 को पाटलीपुत्रा रेलवे स्टेशन पर रात्री 23:15 बजे प्लेटफार्म सं0-01 के उत्तरी छोर पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में एक पिठु बैग के साथ पाया गया। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त व्यक्ति से पुछताछ के दौरान अपना नाम-अभिषेक आनंद उम्र 32 वर्ष पिता-सुनील कुमार सिंह वर्तमान में फ्लेट नं0-101 ए०बी०सी० कम्पलेक्स नेक्सा सर्विस सेंटर नियर पूजा फ्लावर मिल मकदुमपुर, थाना-दीधा, जिला-पटना स्थायी पता-लोदीपुर पो०-लखनपार, थाना-पुनपुन, जिला-पटना बताया। उक्त पिठु बैग के बारे में पुछने पर बैग में पैसा होना बताया गया। उक्त रूपये के बारे में पुछने पर बताया गया की पटना हाई-कोर्ट में ठेकेदार का काम करते है। तथा मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने के लिए रेलवे स्टेशन कटिहार से गाड़ी सं0-12423 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स० से पाटलिपुत्रा जं० पर उतर कर अपने घर जा रहे है। रूपये से संबंधित वैध पत्र मांग करने पर कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं दिया गया।उक्त बैग को खोलकर देखा गया तो उसमे 500/-रुपया की नोट का 100-100 की कुल 60 गड्डी कुल 30,000,00 (तीस लाख) रुपया बरामद हुआ। बरामद रुपया के संबंध में आयकर विभाग को सूचना देते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "रेलवे स्टेशन पर 30 (तीस लाख) रुपये की बरामदगी"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.