ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने किया खुसरूपुर थाना का औचक निरीक्षण।
जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने शनिवार को स्थानीय थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अन्य अभिलेखों की जानकारी ली। साथ हीं हत्या, लूट, डकैती, जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों कई आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस पदाधिकारियों को कांडों में फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया। अनुसंधानकर्ता को नए आपराधिक कानून के अनुसार कांडों की जांच करने, वैज्ञानिक व फॉरेंसिक तरीके से साक्ष्य संकलित करने का भी निर्देश दिया।एसपी ने थाने के विभिन्न मामलों के अनुसंधानकर्ता से कांडों के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष को आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इससे पूर्व एसपी ने चौकीदार से लेकर सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।विदित हो कि ग्रामीण एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पहला निरीक्षण खुसरूपुर थाना का किया।
0 Response to "ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने किया खुसरूपुर थाना का औचक निरीक्षण।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.