-->

Translate

गणीचक सड़क मार्ग से अंचलाधिकारी ने कराया अतिक्रमणकारियों का सफाया।

गणीचक सड़क मार्ग से अंचलाधिकारी ने कराया अतिक्रमणकारियों का सफाया।

जोश भारत न्यूज|बिहार
सीओ उत्तम राहुल अतिक्रमणकारियों को हटाते हुए।
सम्, खुसरूपुर। अतिक्रमण को लेकर यूथ एजेंडा और जोश भारत न्यूज के पत्रकार ऋतिक राज वर्मा, सुनील कुमार, एवं विकास कुमार लगातार खबर संग्रह कर रहें थें साथ हीं खुसरूपुर के सीओ उत्तम राहुल, बीडीओ रवि कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा से मिलकर अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया था आज सीओ उत्तम राहुल ने खुसरूपुर थाना के सहयोग से अतिक्रमण हटाया साथ हीं दर्जनों वाहन का चालान काटा है। बताते चले कि खुसरूपुर हाई स्कूल, शिव मंदिर एवं देवी स्थान के पास इ-रिक्शा , ऑटो, टमटम, लगाने से आम आदमी को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सीओ उत्तम राहुल ने जन भावना को देखते हुए अतिक्रमण हटाया है साथ ही चेतावनी भी दिया है कि आगे से अतिक्रमण करने बालो पर कानूनी करवाई की जायेगी।

0 Response to "गणीचक सड़क मार्ग से अंचलाधिकारी ने कराया अतिक्रमणकारियों का सफाया।"

advertising articles 2

Advertise under the article