-->

Translate

स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान।

स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान।

जोश भारत न्यूज|बिहार

वैशाली। आज स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन वैशाली प्रखंड के अबुल्हसनपुर पंचायत में एसबीएन क्लब के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 200 मीटर का दौड़ तथा साफ सफाई करके लोगों को जागरूक किया गया। युथ आइकन वैशाली करण तिवारी ने बताया कि अब लोगों को अपने स्वभाव में स्वच्छता को रखना चाहिए क्योंकि जब स्वच्छ रहेंगे हम तब तो स्वस्थ्य रहेंगे हम। एसबीएन क्लब के अध्यक्ष श्री सत्यम तिवारी ने बताया कि 200 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान निशांत कुमार, द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार तथा तृतीय स्थान आदित्य कुमार ने प्राप्त किया। लगभग 50 से अधिक युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी विजेताओं को वैशाली जिले के युथ आइकन करण तिवारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में माई भारत के वालंटियर अभिनंदन कुमार, निशांत, यश राज, विक्की, विकास आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

0 Response to "स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत चलाया गया सफाई अभियान।"

advertising articles 2

Advertise under the article