राष्ट्रीय पोषण माह पर कार्यक्रम आयोजित।
बिहटा। नेहरू युवा केन्द्र, पटना 'माई भारत' (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) 7 वें राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखण्ड कॉलोनी बिहटा में किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नभेस कुमार, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सौरभ कुमार, प्रधानाध्यापक नीरज कुमार, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक अमित कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और पोषण के साथ पढ़ाई पर चर्चा की गई। अमित कुमार ने एनीमिया के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों जैसे अनाज, दाल, सब्जियां, और फल के पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। मौके पर राजेश कुमार, रमेश कुमार तिवारी, तब्बसुम, ओनम कुमारी, आकांक्षा यादव, प्रभावती कुमारी समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें।
0 Response to "राष्ट्रीय पोषण माह पर कार्यक्रम आयोजित।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.