फतुहा पुलिस ने गैस कटर गिरोह को रंगे हाथ सोनारू से पकड़ा
सम्.सू. फतुहा। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को देखते हुए गस्त बढा रखी है। बता दें कि फतुहा के सोनारू से एक युवक को बीती रात ताला सटर काटने वाले गैस कटर, पिलास के साथ गिरफ्तार किया है।फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सोनारू के एक दुकान में चोरी के नियत से गैस कटर लेकर पहुंचे हुए हैं। मौके पर फतुहा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है थानाध्यक्ष ने बताया कि ये लोग चोरी की तैयारी में थे। मौके पर पुलिस को देख भागने लगे जिसमें एक रसलपुर के सीमन राय को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
0 Response to "फतुहा पुलिस ने गैस कटर गिरोह को रंगे हाथ सोनारू से पकड़ा"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.