-->

Translate

विक्रमपुर में दहेज के लिए कर दी गई विवाहिता की हत्या, मृतक के शरीर पर जले का कई जगह निसान, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप।

विक्रमपुर में दहेज के लिए कर दी गई विवाहिता की हत्या, मृतक के शरीर पर जले का कई जगह निसान, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप।

जोश भारत न्यूज|बिहार
सम्.सू. फतुहा । राजधानी पटना के फतुहा में विवाहिता को तड़पा तड़पा कर मारने का मामला प्रकाश में आया है, जहां मृत्तिका का भाई ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए आरोप लगाया है की दहेज के लिए मेरी बहन की हत्या तड़पा कर कर दिया गया है,  जिसका जीता जागता सबूत मृत्तिका के शरीर पर जगह जगह बिजली से जले का निसान है। तड़पा तड़पा कर दी गई विवाहिता की हत्या मृत्तिका का भाई श्रवण कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने  बताया की मेरी बहन मालती देवी की हत्या ससुराल वालों ने कर दिया, मेरी बहन की हत्या दहेज के लिए कर दिया है। 6–7 साल पूर्व हमारी बहन की शादी विक्रमपुर निवासी अरविंद राय के पुत्र विकाश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की गई थी। जिसमें 14 लाख रुपए दहेज के रूप में दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा 18 लाख रुपए का डिमांड बार बार किया जा रहा था। जिसे लेकर मेरी बहन के ससुराल  वाले उसे बार बार प्रताड़ित करते रहते थें। लेकिन जब गुरुवार के अहले सुबह जब फोन आया तो बताया गया की तुम्हारी बहन की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई है। यह सुनते हीं मैं अपना होशोहवास खो बैठा। और जब आया तो देखा की मेरी बहन मृत अवस्था में जमीन पर लेटी है। और शरीर पर कई जगह करेंट से जले का निसान है। जिससे यह प्रतीत होता है की हमारी बहन को बार बार करेंट लगा कर तड़पा तड़पा कर मार डाला है। इस मामले में मृत्तिका के भाई ने (1) पति विकाश कुमार , (2) जेठ  रितेष कुमार , (3) (जेठ) निरंजन कुमार , (4) (देवर) वकील कुमार, (5) ससुर अरविन्द राय , (6) सास सुनैना देवी एवं  गोतनी समेत अज्ञात के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मामले की जांच को लेकर एफ.एस.एल. की टीम को बुलाया गया है पुलिस जांच में जुटी है मौके पर डी.एस.पी. निखिल कुमार सिंह एवं थाना अध्यक्ष ने अन्य लोगों पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है पुलिस ने महिला को पोस्टमार्टम केलिए भेजा है डी.एस.पी. निखिल कुमार सिंह ने बताया कि दोशियों को बख्शा नहीं जाएगा मामले को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है।

0 Response to "विक्रमपुर में दहेज के लिए कर दी गई विवाहिता की हत्या, मृतक के शरीर पर जले का कई जगह निसान, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप।"

advertising articles 2

Advertise under the article