सामाजिक सेवा में प्रेरणा बन रहे जर्नलिस्ट दिव्यांशु..
पटना। पटना में गरीबी उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए दिव्य नेशन चैनल के फाउंडर और युवा लेखक दिव्यांशु शानू एवं को-फाउंडर प्रियांशु आनंद ने राजधानी में विभिन्न स्थलों पटना जंक्शन महावीर मंदिर, आर ब्लॉक, जीपीओ गोलंबर पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट वितरित किए। प्रियांशु और दिव्यांशु दोनों भाई हैं दोनों ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं। और समय-समय पर जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहते हैं।
दिव्यांशु युवा लेखक हैं और डिजिटल पत्रकारिता भी करते हैं। इनका कहना है कि जब वो रिपोर्टिंग के लिए निकलते हैं तो पत्रकारिता के साथ ही आस-पास के परिस्थितियों को देखते हैं और फिर उसके अनुसार यह जनहित का कार्य करते रहते हैं। उनका कहना है “एक आहार.. बदलेगा व्यवहार” अगर एक समय का भोजन लोगों को वितरित किया जाए तो सक्षम लोग असक्षम कभी नहीं होंगे। लेकिन जरूरतमंदों को सुकून जरूर मिलेगा। साथ ही हमारे समाज से इस पहल को देखते हुए अगर कुछ लोग भी इसे व्यवहारिक तौर पर अपनाते हैं तो हमारे लिए यही बड़ी सफलता होगी। और इसी थीम पर हमारा भोजन वितरण कार्य चलता रहेगा “एक आहार.. बदलेगा व्यवहार”
आभार 🙏
जवाब देंहटाएं