राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
अरवल। नेहरू युवा केन्द्र, अरवल के तत्वावधान में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर स्थान गांधी मैदान बस्ती बिगहा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंटू कुमार थाना प्रभारी, रामपुर चौरम, जितेन्द्र सिंह शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। थाना प्रभारी सिंटू कुमार के द्वारा कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण इलाके में भी हो रहा है जिससे देखकर मेरा बचपन याद आ रहा है साथ ही संबोधन में यह भी कहा गया कि युवाओं को हमेशा खेलते रहना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ हो। मुख्य अतिथि सिंटू कुमार के द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमें इंटवा टीम अरवल टीम को 45/32 से हराकर फाइनल में पहुंचा वहीं बैदराबाद टीम वंशी टीम को 37/31 से हराकर फाइनल में पहुंचा। फाइनल मुकाबला बैदराबाद टीम और इंटवा टीम के बीच खेला गया। इंटवा टीम ने बैदराबाद टीम को 15/8 से हराकर फाइनल मुकाबला में जीत हासिल किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों को अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
0 Response to "राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.