बैकुंठधाम में आर.एन.आई. संजीव झा ने किया रुद्राभिषेक
जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। राजधानी से महज तीस किलोमीटर पूरब गंगा की गोद मे दुनिया का एक मात्र गौरीशंकर मंदिर बैकुंठधाम है। औक्सीजन मैन गौरव राय एवं आर.एन.आई. संजीव झा ने सपरिवार रुद्राभिषेक किया। मंदिर के पुरोहित पंडा आचार्य मनीष पांडे ने मंदिर की महिमा को विस्तार से बताया। यहाँ श्री राम प्रभु लंका विजय के बाद पूजा अर्चना किया साथ हीं जरासंध वध से पहले पाण्डव और श्री कृष्ण ने यहाँ रुद्राभिषेक किया है। यह मंदिर बैकुंठवन में जहा माता पार्वती और महादेब साथ रहते माता पार्वती की फुलवारी आज भी गंगा किनारे फुलबरिया के नाम से गाँव है। यहाँ पूजा करने बालो में शंकराचार्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, न्यायाधीश शामिल रहे है। औक्सीज़न मैन गौरव ने मंदिर को पर्यटन स्थल में शामिल कराने को लेकर जल्द ही पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मिलने का भरोसा दिलाया है । मौके पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार, पत्रकार ऋतिक राज वर्मा, प्रीति कुमारी, सुनील कुमार, सुधांशु पांडेय, मौजूद रहें।
0 Response to "बैकुंठधाम में आर.एन.आई. संजीव झा ने किया रुद्राभिषेक"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.