कोलकाता में दुष्कर्म हत्याकांड के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च।
पटना। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक के साथ अमानवीय कृत्य के साथ नृशंस हत्या के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ ने आई.एम.ए. पटना के द्वारा कैंडल मार्च किया गया, जिसमें आई.एम.ए. के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद, और तारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. रमेंद्र नारायण सिंह ने विरोध प्रतिक्रिया दी मीडिया से बात करते हुए डॉ. रमेंद्र नारायण सिंह ने बोला की जो आज कलकत्ता में हुए घटना पर चुप हैं वो हाथरस और अंकिता भंडारी पर उछल कूद मचाए थें, जो हाथरस और अंकिता भंडारी पर चुप थें, आज वो कलकत्ता पर महिला हितकारी बने हैं, जो चुनाव होने पर लड़की हूं लड़ सकती हूं का ढोल पीटती हैं, वो राजस्थान में उनकी सरकार होने के बाद भी चुप रहती हैं जब लड़की को ईंट भट्ठे में जलाकर फूंक दिया गया और हाथरस, अंकिता भंडारी और कलकत्ता जैसी घटनाओं पर इधर-उधर कर रही हैं, दरअसल सबको अपनी राजनीति से मतलब है देश की बेटियों की चिंता किसी को नहीं है। हर सरकार में लड़कियों के साथ दिन दहाड़े रेप और हत्या जैसी घटनाएं होती हैं। ये हमारे लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है जो डॉ. हमेशा सबके हित के लिए कार्य करता है उसके साथ ऐसा जघन्य अपराध होता है। सरकार सुनिश्चित करे और कानून बनाए कि ऐसा घटना नहीं हो, और जो किया है उसको ऐसा कठोर सजा मिले की दोबारा कोई करने का सोचे नहीं।
0 Response to "कोलकाता में दुष्कर्म हत्याकांड के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.