78 वां स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने दिखाया अपना कला प्रदर्शन।
बख्तियारपुर। जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल रवाईच में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हीं धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं निदेशक हरेश्वर सिंह उपस्थित हो कर झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न कराएं। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चें अपने कला का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य, गान, भाषण, साथ जलियां वाला बाग हत्याकांड पर एक छोटा सा नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयशंकर झा, उपप्रधानाचार्य श्रीमती मुनमुन सिंह एवं जय कुमार के नेतृत्व में पूरा किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं संजय कुमार, जयराम कुमार, जीवन कुमार, सिंटू सोलंकी कुमार, सुमन कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू पाण्डेय, कराटे प्रशिक्षक सुमन कुमार सिंह, कविता मिश्रा, शिवानी, लक्की, रिचा, ब्यूटी, मानसी, मेघा, रानी, प्रतिभा, साहिबा, पूजा, रीना के साथ सभी छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाया।
0 Response to " 78 वां स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने दिखाया अपना कला प्रदर्शन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.