सात दिवसीय वन महोत्सव के आखिरी दिन संपन्न, दिलाए गए शपथ।
भागलपुर। दिनांक 07 जुलाई 2024 को मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के आखिरी सातवें दिन सभी स्वयंसेवक सप्ताह भर से लगाए गए पौधे की निकौनी एवं सिंचाई किये साथ ही साथ महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवकों के द्वारा मार्च, 2024 में एम.बी.ए. विभाग के पास अतिक्रमण हटाए गए स्थल पर किये गए पौधारोपण की निकौनी एवं सिंचाई किये। सात दिन से चले आ रहे इस वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन में सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने एक साल तक पौधे की रखरखाव करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर शिव सागर, अक्षय, आशीष, निक्की, प्रिंस राजा, कृष्णा, रंजना, निशा, नेहा, दीपशिखा, सेजल आदि ने अहम भूमिका निभाया।
0 Response to "सात दिवसीय वन महोत्सव के आखिरी दिन संपन्न, दिलाए गए शपथ।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.