नमामि गंगे परियोजना के तहत लगाए गए पौधे, युवा एवं छात्राओं के रहे बड़े सहयोग।
पौधा लगाते हुए युवा एवं छात्राएं |
सिमरी, बक्सर। नमामि गंगे परियोजना के तहत दिनांक 16 जुलाई 2024 को सिमरी के इंडियन पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसका नेतृत्व नमामि गंगे के स्पेयर हेड सोनू द्विवेदी ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने किया। वही मौक़े पर उपस्थित स्कूल निर्देशक जितेंद्र पांडेय ने कहा जी आज जिस तरह से पेड़ की दिन प्रतिदिन कटाई हो रही है इसको रोकना बहुत जरुरी है। अगर पर्यावरण की संरक्षण नहीं किया गया तो जीवन जीना मुश्किल होगा। वहीं प्रधानाचार्य अशोक पांडेय के कहा कि नमामि गंगे के द्वारा किए जा रहे ये अनवरत कार्य इस समाज और राष्ट्र के लिए बहुत ही एक ऐतिहासिक बदलाव की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वहीं सोनू द्विवेदी ने कहा कि लगातार हम सभी नमामि गंगे द्वारा और सामाजिक तौर पर लोगो को जागरूक करने का काम हम सभी ने युद्ध स्तर पर कर रहे है। अब तक सिमरी प्रखंड क्षेत्र में हमारे टिम के द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है। इस बार का भी टारगेट है कि प्रखंड में दो हजार पौधारोपण करने के लिए हम सभी ने संकल्पित हैं। मौक़े पर शिक्षक अंजनी दूबे, बंटी पांडेय, राम कुमार यादव, प्रिया दुबे, वसुंधरा कुमारी, रागनी कुमारी, साक्षी कुमारी, मीनाक्षी आदर्श, प्रशांतु पांडेय, करण बारी, सन्नी कुमार, सहित अन्य युवा एवं छात्राएं मौजूद थीं।
0 Response to "नमामि गंगे परियोजना के तहत लगाए गए पौधे, युवा एवं छात्राओं के रहे बड़े सहयोग।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.