-->

Translate

फाइट टू फिटनेस कराटे का बेल्ट टेस्ट हुआ संपन्न।

फाइट टू फिटनेस कराटे का बेल्ट टेस्ट हुआ संपन्न।

जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। दिनांक 24 जून 2024 को कायमपुर खुसरूपुर स्थित इन्फैंट जीसस अकादमी में चल रहे कराटे प्रशिक्षण में बच्चों तथा बच्चियों का कराटे बेल्ट टेस्ट हुआ संपन्न। जिसमें सभी प्रतिभागी अपने-अपने योग्यता के अनुसार खूब मेहनत कर बेल्ट प्राप्त किए। अविनाश कुमार, वेदांश गौरव, सत्यम, समीक्षा को पीला। नव्या, नारायणी, विशाखा एवं वंशिका गौरव को ऑरेंज। खुशबू एवं शिवम को ग्रीन। अग्रीमा एवं नेहा को ब्लू। सौम्या वर्मा, सुप्रिया एवं गौरी सिंह को पर्पल, अगम सिंह को ब्राउन सेकंड (KYU) से नवाजा गया। वहीं इस भीषण गर्मी में जहां लोग परेशान थें कूलर, ए.सी. तथा पंखे का सहारा ले रहे हैं, वहीं कराटे के बच्चें अपने मेहनत से पसीना बहाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। फाइट टू फिटनेस कोच जागृति, रघुवीर, अदिति, एवं हेड कोच सुमन कुमार सिंह का कहना है कि मार्शल आर्ट से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, मार्शल आर्ट के प्रैक्टिस से बच्चे खिलाड़ी तो बनते हीं हैं साथ हीं साथ अपने समाज के स्वस्थ एवं सुदृढ़ नागरिक भी बनते हैं मार्शल आर्ट एवं कोई भी खेल बच्चों को फिट रखने के लिए स्वस्थ रहने केलिए खेलना बहुत जरूरी है।

0 Response to "फाइट टू फिटनेस कराटे का बेल्ट टेस्ट हुआ संपन्न।"

advertising articles 2

Advertise under the article