करें योग रहें निरोग, फिट इंडिया के तहत पूरे देश में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।
अरवल। नेहरू युवा केन्द्र, अरवल के तत्वावधान में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा मां सरस्वती शिशु पाठशाला दोर्रा परिसर में दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा क्लब अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक प्रभु दयाल सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का प्रशिक्षक शिक्षक सतीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा योग करवाया गया। सभी प्रकार का योग कराया गया। सतीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, करें योग रहें निरोग स्वस्थ एवं समाज के लिए योगा करना बहुत ही जरूरी है, योगा करके हम स्वयं स्वस्थ रह सकते हैं एवं निरोग रह सकते हैं। हमें दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर हम नियमित व्यायाम एवं कसरत करेंगे, तो हम पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। यह कार्यक्रम 'फिट इंडिया' के तहत पूरे भारत में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवा क्लब के सदस्य एवं विद्यालय के सैंकड़ों बच्चें शामिल हुए। अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है योगा करके हम स्वयं तंदुरुस्त रह सकते हैं। हमें दवा से छुटकारा मिल सकता है।
0 Response to "करें योग रहें निरोग, फिट इंडिया के तहत पूरे देश में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.