-->

Translate

एन.एस.एस. मारवाड़ी महाविद्यालय के स्वयंसेवक ने मनाया विश्व थैलेसीमिया दिवस।

एन.एस.एस. मारवाड़ी महाविद्यालय के स्वयंसेवक ने मनाया विश्व थैलेसीमिया दिवस।

जोश भारत न्यूज|बिहार

भागलपुर। मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केन्द्र के बैनर तले दिनांक 8 मई 2024 बुधवार को कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद यादव के अध्यक्षता में विश्व थैलेसीमिया दिवस का उद्धघाटन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के एन.जी.ओ.वी. केयर के कन्वेनर श्री मनोज कुमार ने छात्र छात्राओं को रक्तदान तथा रक्तदान के फायदे के बारे में विशेष जानकारी दी तथा थैलेसीमिया के कारण और निदान पर विस्तृत प्रकाश डाले। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, डॉ. बासुकी कुमार, डॉ. शरद राय, डॉ. बी.बी. तिवारी, डॉ. ए. घोष, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. स्वास्तिका दास, डॉ. संजय जायसवाल, डॉ. प्रज्ञा राय, डॉ. सिमरन तिवारी, डॉ. रीना झा, डॉ. भावेश कुमार, डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. अक्षय रंजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर शिव सागर, मयंक झा, शुभम झा, निक्की, प्रिंस, मंत्री, दीपशिखा, जिया, आसिफ, आशीष, सन्नी, निशा, हितेश, संजन, सेजल के साथ अन्य ने अहम भूमिका निभाई।

0 Response to "एन.एस.एस. मारवाड़ी महाविद्यालय के स्वयंसेवक ने मनाया विश्व थैलेसीमिया दिवस।"

advertising articles 2

Advertise under the article