समस्याओं का समाधान नही, तो ए.बी.वी.पी. करेगी उग्र आंदोलन : शिव सागर।
भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी महाविद्यालय ईकाई द्वारा दिनांक 18 मई 2024 शनिवार को महाविद्यालय में हो रहे विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए इकाई में बैठक कर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ) शिव प्रसाद यादव को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें कॉलेज अध्यक्ष शिव सागर एवं मंत्री मयंक ने कहा महिला छात्रावास जो की वर्ष 2016 से बनकर तैयार है, लेकिन अब तक चालू नहीं किया गया है, जो कि उचित नही है, छात्रा बहनों का हक प्राचार्य तथा महाविद्यालय प्रशासन छीनने का कार्य कर रही है, इस भीषण गर्मी में दूर दूर से आए कॉलेज में अध्ययन करने छात्र-छात्राओं के लिए ठंडा पानी तक की व्यवस्था नहीं है। नामांकन शुल्क के नाम पर छात्र छात्राओं से एक मोटी रकम वसूली जाती है पर सुविधा के नाम पर महाविद्यालय शून्य पर है यदि सभी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करेगी। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष शिव सागर, मंत्री मयंक झा, सह मंत्री आशीष, सन्नी, प्रिंस, अभिषेक, मंत्री, कृष्णा, के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 Response to "समस्याओं का समाधान नही, तो ए.बी.वी.पी. करेगी उग्र आंदोलन : शिव सागर।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.