-->

Translate

पानी, बिजली, और अन्य समस्यों से परेशान छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय को बंद कर, दिया धरना।

पानी, बिजली, और अन्य समस्यों से परेशान छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय को बंद कर, दिया धरना।

जोश भारत न्यूज|बिहार

भागलपुर। टी.एन.बी. महाविद्यालय में 18 दिनों से कटी बिजली को लेकर मंगलवार को महाविद्यालय मंत्री आनंद राज के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिन भर हंगामा किया और महाविद्यालय बंद कराकर धरना दिया। मौके पर प्रांत सह मंत्री हैप्पी आनंद उपस्थित रहें। नगर मंत्री गौतम साहू ने बताया कि चिलचिलाती धूप में पानी का समस्या पहले से था, श्री कृष्णा छात्रावास में कई दिनो से पानी का केंट खराब है और शौचालय का समस्या है जिसके कारण छात्र छात्रावास में एडमिशन करवाने से पीछे हटते हैं। इधर महाविद्यालय में 18 दिन से बिजली की समस्या हो गई है,और हमारे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस एन पांडे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, बीते दिन शनिवार और सोमवार को विश्वविद्यालय एवं पीजी डिपार्मेंट बंद करवाने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया, आज मारवाड़ी कॉलेज एवं बी.एन. कॉलेज में बिजली है लेकिन टि.एन.बी. कॉलेज में बिजली पानी नहीं है। कॉलेज अध्यक्ष अंकित राज ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा का सेंटर पड़ता है दूर-दूर से आते हैं छात्र छात्राओं के गार्जियन परीक्षा दिलाने उन्हें पानी और शौचालय के समस्या का सामना करना पड़ता है। बीते कई महीनों से जिम भी चालू नहीं करवाया गया है कई बार ज्ञापन दिए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा महाविद्यालय का बहुत बड़ा कैंपस है लेकिन जगह-जगह पर लाइट की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण शाम ढलते  हीं मोबाइल पर्स छिनने का काम करता है। विद्यार्थी परिषद ऐसे प्राचार्य को भगाने की काम करेगी। विद्यार्थी परिषद का मांग है जल्द से जल्द सारी मूलभूत समस्या का समाधान करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरण वध तरीके से आंदोलन जारी रखेगी। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष सिंह, कुणाल पांडे, कोमल शर्मा, सनी चौधरी, नीरज, प्रिंस, देव सूरज, आशीष, राजशेखर, देवराज, साजन, विशाल, विवेक, हर्षवर्धन, शिव सागर, मयंक झा, आर्यन झा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

0 Response to "पानी, बिजली, और अन्य समस्यों से परेशान छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय को बंद कर, दिया धरना।"

advertising articles 2

Advertise under the article