भीषण गर्मी में पशु पक्षियों का जीवन बचाने केलिए रखा दाना पानी।
भागलपुर। बढ़ती गर्मी की तापमान से, पशु पक्षी को नुकसान से बचाने दिनांक 13 अप्रैल 2024 शनिवार को मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले प्राचार्य प्रो. डॉ. शिव प्रसाद यादव कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बासुकी कुमार के अध्यक्षता में प्रकृति संरक्षण अभियान के तहत इस बढ़ती गर्मियों में टीम लीडर शिव सागर एवं मयंक झा के नेतृत्व में बेजुबान पंछियों के लिए परिंडे तैयार कर उसमे जल-अन्न डालकर महाविद्यालय परिसर में अलग-अलग जगहों पर कुल 85 परिंडे लगाए गए। कार्यक्रम में एन.एस.एस. स्वयंसेवक शिव सागर, मयंक झा, हरिओम, दुर्गेश, रूपेश, प्रिंस, सचिन, अनमोल, अभिषेक, अक्षय, शुभम, रंजना, आंचल, निशा, दीपशिखा, दिव्यासा आदि स्वयंसेवक ने अहम भूमिका निभाई।
0 Response to "भीषण गर्मी में पशु पक्षियों का जीवन बचाने केलिए रखा दाना पानी।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.