-->

Translate

पिनाक प्रोडक्शन हाउस द्वारा डांस और मॉडलिंग शो का ऑडिशन 19 मई को पटना में होगा

पिनाक प्रोडक्शन हाउस द्वारा डांस और मॉडलिंग शो का ऑडिशन 19 मई को पटना में होगा


पटना। आंखों में एक सपना, चेहरे पर मुस्कान और चाहत भारत के अगले स्टार बनने की है, तो पिनाक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आगामी 19 मई को पटना के पर्ल पैलेस एंड कॉन्फ्रेंस हॉल में डांस और मॉडलिंग का ऑडिशन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। शो के टाइटल प्रायोजक पटना जिम है, इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक विशाल सिन्हा ने बताया कि इस ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मंच पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।


इस शो मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मिस्टर, मिस, मिसेज एवं किड्स बिहार राइजिंग स्टार बनने का मौका मिलेगा। वही कार्यक्रम के डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने कहा बिहार मे प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें अच्छे मंच की जरूरत जो हमलोग उपलब्ध करवा रहे।

0 Response to "पिनाक प्रोडक्शन हाउस द्वारा डांस और मॉडलिंग शो का ऑडिशन 19 मई को पटना में होगा"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article