नरपतगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय नोनिया टोला चकला के छात्र अभिजीत कुमार ने 412 अंक लाके गाँव का नाम रौशन किया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं की जारी परिणाम में नरपतगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय नोनिया टोला चकला के छात्र अभिजीत कुमार ने 412 अंक लाके अपने विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अपने कोचिंग संस्थान एक्सपर्ट स्टडी प्वाइंट मे प्रथम स्थान प्राप्त किया |
अभिजीत कुमार ने सफलता का श्रेय अपने विद्यालय और कोचिंग संस्थान तथा अपनी मम्मी और बड़े भाई अभिनंदन यादव को दिया ।
अभिजीत ने सिविल सर्विस की तैयारी के भविष्य में अपना लक्ष्य बताया
एक्सपर्ट स्टडी प्वाइंट के निर्देशक सुधीर कुमार मेहता सर ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान के काफी बच्चों ने अच्छे अंक लाए
विवेक रॉय 339 , हर्ष मेहता 324 , शरद कुमार 323 अमरजीत कुमार 320
0 Response to "नरपतगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय नोनिया टोला चकला के छात्र अभिजीत कुमार ने 412 अंक लाके गाँव का नाम रौशन किया "
एक टिप्पणी भेजें