
होली के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का किया गया अयोजन।
जोश भारत न्यूज|बिहार
फतुहा। रंगो का त्योहा होली पर्व को जगह जगह मनाया जा रहा है वहीं दरियापुर स्थित कटैया घाट पर मटकी फोरने का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें रामनवमी युवा सहयोग मंच के सभी सदस्य मौजूद रहें। और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी सुरक्षा को देखते हुए मटके की ऊंचाई 20 फुट रखी गई। जिसे मुकुल कुमार के जाबाज टीम ने अपने कलाबाजी से मटके को फोड़ गिराया, टीम के सदस्यों मे रंजन कुमार, सौरव कुमार, बिट्टू कुमार, स्वामी कुमार, आकाश कुमार, सुधांशु कुमार, विशाल कुमार, आशीष कुमार, बबलू कुमार, आयुष कुमार, समीर कुमार, करण कुमार शामिल थें। इन सभी के एकजुटता से मटकी फोड़ी गई। कार्यक्रम के बाद गाजे बाजे में झूम लोगो ने रंगो के साथ साथ मिट्टी लगा खेली होली मौके पर फतुहा भाजयुमो अध्यक्ष सुरजीत कुमार, एवं भाजयुमो कोषाध्यक्ष शशि कुमार मौजूद रहें। इनके अलावा सैंकड़ो युवा एवं आस पास के लोग मौजूद रहें।
0 Response to "होली के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का किया गया अयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.