-->

Translate

अपना वोट, अपना अधिकार - सदानन्द कुमार आनन्द।

अपना वोट, अपना अधिकार - सदानन्द कुमार आनन्द।

जोश भारत न्यूज|बिहार
बिहार। भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई 2024 तक होना है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। तो नेता चुनें वहीं जो हो सही। बांका के युवा मंडल अध्यक्ष  सदानन्द कुमार आनन्द ने किया लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक। कहा मैं अपने मताधिकार का प्रयोग तीसरी बार लोकसभा चुनाव में करने जा रहा हूं। यह हर्ष की बात है की मेरे एक मतदान से सरकार बनती है। इस मौके पे हमें ऐसे प्रत्याशी को मतदान करना जरूरी है जो युवाओं के अच्छी भविष्य के लिए काम करें। बेरोजगारी को दूर करे, जो शिक्षित हो, बहुत अनुभवी हो लोगो के भावनाओं को समझें और अपने राज्य को बेहतर बनाने में पूरा योगदान दें।  ऐसे विचारधारा व पूर्ण रूप से कार्य करने वाले उम्मीदवार   को अपना मताधिकार दें। जो अपने वादे को शत प्रतिशत पूरा करे, साथ ही साथ युवाओं के  वर्तमान के साथ भविष्य की सोच रखें। हर छोटे से छोटे ग्रामीण इलाकों में शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराएं, रोजगार के अवसरों में नवाचार का प्रयोग अधिक से अधिक कराने में अपना योगदान देते रहें।  हर युवाओं के साथ–साथ वरिष्ठ नागरिकों के मन की बात शिविर लगाकर सुने जनता के हित का निरन्तर विकास करें, बिहार राज्य को कुछ अन्य राज्यों के तुलना में बेहतर बनाने का प्रयास करें, छात्र-छात्राओं की समस्याओं को संसद में प्रबल रूप से उठाए  ऐसे प्रत्याशी को शत शत प्रतिशत का चुनाव करें।

0 Response to "अपना वोट, अपना अधिकार - सदानन्द कुमार आनन्द।"

advertising articles 2

Advertise under the article