-->

Translate

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुआ संपन।

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुआ संपन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
नावानगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल  मंत्रालय, भारत सरकार से संचालित नेहरू युवा केंद्र, बक्सर के द्वारा जिला के प्रत्येक प्रखंड में संचालित हो रहे दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, नोखपुर गांव में कराया गया। जिसके तहत फुटबॉल, कबड्डी, महिला बैडमिंटन, पुरुष 400 मीटर दौड़ तथा महिला 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संजय कुमार सिंह भूगोल व्याख्याता इंटर कॉलेज, सह पूर्व एन वाई सी, डुमरांव के द्वारा किया गया। रेफरी के रूप में श्याम प्रकाश यादव तथा राकेश कुमार आदित्य रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्राट युवा क्लब विजेता, कबड्डी में रंजीत कुमार ग्रुप विजेता रहा, बैडमिंटन प्रतियोगिता में अनु कुमारी विजेता तथा गीता कुमारी उपविजेता रहीं। 400 मी. पुरुष दौड़ में प्रथम- सच्चीदा कुमार, द्वितीय- राहुल कुमार तथा तृतीय स्थान रवि कुमार का रहा। वहीं 100 मी. महिला दौड़ में दुर्गा कुमारी प्रथम, सुनीता कुमारी द्वितीय तथा गीता कुमारी तृतीय स्थान रही। कार्यक्रम का आयोजन सम्राट युवा क्लब नोखपुर के द्वारा कराया गया। मौके पर लालू यादव, गेंदा सिंह, सोनू पांडे, धर्मेंद्र यादव, दीपक कुमार, संजय कुमार सिंह, श्याम प्रकाश, राकेश कुमार, सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, धर्मवीर, रोशन, महेश, उमेश संजय कुमार सिंह, सोनू कुमार, राकेश कुमार, मोहन कुमार, अमित कुमार सहित नवानगर प्रखंड के क्लबो ने अपनी सहभागिता दर्ज की।आज दूसरा दिन सभी प्रतिभागियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया जाना है।

0 Response to "दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुआ संपन।"

advertising articles 2

Advertise under the article