-->

Translate

लोगो को जागरूक करने केलिए चलाया गया जागरूकता रथ।

लोगो को जागरूक करने केलिए चलाया गया जागरूकता रथ।

जोश भारत न्यूज|बिहार
डुमराव। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास बक्सर/भोजपुर के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आज डुमराव प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से नुक्कड़ नाटक कराए जाने के तहत जागरूकता रथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, विभा कुमारी एवं डॉ. संजय कुमार सिंह भूगोल व्याख्याता, इंटर कॉलेज डुमराव के संयुक्त प्रयास से हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया गया। यह रथ डुमराव प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव में जाकर ग्राम वासियों को बाल विवाह, बाल श्रम, मानसिक प्रताड़ना शोषण, दहेज, विद्यालय से वंचित बालक के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे ताकि इस डुमराव प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों से सारी बुराइयां दूर हो और हमारा क्षेत्र बाल विवाह, बाल श्रम से मुक्त हो। झंडी दिखाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारे क्षेत्र में बाल विवाह एवं बाल श्रम में कमी आएगी। वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभाग कुमारी ने बताया कि यह गाड़ी गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरुक कर इस क्षेत्र से बाल श्रम एवं बाल विवाह को मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि हमारे क्षेत्र में कोई भी बाल मजदूर ना हो। मौके पर चंदन कुमार, संजय कुमार सिंह, रोशन कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजकुमार, गोकुल राज, सरिता पाठक, पूजा राज, अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, पूजा कुमारी, खुशी कुमारी, आंचल कुमारी के साथ अन्य युवक एवं युवतियां मौजूद रहें।

0 Response to "लोगो को जागरूक करने केलिए चलाया गया जागरूकता रथ।"

advertising articles 2

Advertise under the article