नेहरू युवा केंद्र, के ओर से किया गया 'पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन।
अरवल। दिनांक 28.02.2024 को कार्यालय नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, अरवल के द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन, दिल्ली पब्लिक स्कूल बैदराबाद अरवल में किया गया। नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, साथ देने एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए क्लब मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा, प्रखंड - करपी को बिहार राज्य संसदीय क्षेत्र जहानाबाद सांसद माननीय चंद्रेश्वर प्रसाद, सागर माहेश्वरी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अरवल एवं रविन्द्र कुमार उप विकास आयुक्त डी.डी.सी. अरवल के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्य का श्रेय क्लब के सभी सदस्य, युवा साथी एवं पूरे ग्रामवासियों को जाता है। आशा करता हूं कि क्लब का पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा साथ ही गांव समाज का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा। अध्यक्ष सूरज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस सम्मान की प्रशंसा पूरे गांव में जोर शोर से हो रही है।
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र, के ओर से किया गया 'पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.