-->

Translate

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत, दलित बस्तियों में जा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगो को जागरूक।

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत, दलित बस्तियों में जा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगो को जागरूक।

जोश भारत न्यूज|बिहार
डुमराव। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत डुमराव सहित अन्य प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, शिक्षा से वंचित बालक आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। ताकि इस क्षेत्र से इन समस्याओं से मुक्ति पाया जा सके। कैलाश सत्यार्थी के सदस्य डॉ. संजय कुमार सिंह एवं चंदन कुमार ने बताया कि बक्सर जिला बाल विवाह, बाल श्रम से मुक्त हो और प्रत्येक बालक शिक्षा से वंचित न रहे, साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक परिवार को मिल सके, इसके लिए यह संस्था प्रयत्नशील है। नुक्कड़ नाटक कोरान सराय, मिश्रवलिया सहित अन्य गांव में जाकर खासकर जहां दलित बस्ती है वहां लोगों को जागरूक किया गया। लोग इस नुक्कड़ नाटक को सराहना कर रहे हैं, तथा संस्था एवं सदस्यों को और अच्छे से करने के लिए सलाह भी दे रहे हैं। मौके पर सैकड़ो युवा एवं युवतियां, बच्चे-जवान सभी लोग इस नुक्कड़ नाटक का लुफ्त उठाया। मौके पर संजय कुमार सिंह, रोशन कुमार, चंदन कुमार, दिनेश कुमार, उमेश कुमार, सोनी कुमारी, रेखा देवी, अमित राम, दीनानाथ कुमार, रोशन कुमार ,खुशी कुमारी के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।

0 Response to "बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत, दलित बस्तियों में जा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया लोगो को जागरूक।"

advertising articles 2

Advertise under the article