नेहरू युवा केंद्र प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
अरवल। कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अरवल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अरवल जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन के कर कमलों द्वारा किया गया। खेलकूद के अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल का फाइनल मैच युवा क्लब बस्ती बिगहा एवं देवकुली के बीच खेला गया। मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा ने देवकुली युवा क्लब को 3/0 से फाइनल मैच में जीत लिया। वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता फाइनल अरवल एवं दोर्रा के बीच खेला गया जिसमें अरवल युवा क्लब विजेता एवं दोर्रा युवा क्लब उपविजेता के लिए चयन किया गया। इसी तरह कबड्डी में फाइनल अरवल एवं इटवां के बीच खेला गया जिसमें 47/40 से अरवल युवा क्लब विजेता एवं इटवां को उपविजेता चयन किया गया। तथा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिंदालाल कुमार, द्वितीय स्थान सोनू कुमार एवं तृतीय स्थान में गोलू कुमार को चयन किया गया। मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माननीय मुखिया अभिषेक रंजन जी के द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए साथ हीं यह भी कहा कि 'नेहरू युवा केन्द्र' एक ऐसा संगठन है जो गांव से उठाकर युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं, एवं युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहें हैं। अंत में मगध सम्राट युवा क्लब के अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा कार्यक्रम में रोहाई पंचायत उपमुखिया सुनिल यादव, बिमल पटेल, रवि कुमार उपस्थित रहें | कार्यक्रम में नीरज कुमार, रजनीश कुमार, अनिल कुमार, सचिन कुमार के साथ अन्य युवा सामिल हुएं।
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.