-->

Translate

नेहरू युवा केंद्र, बक्सर के ओर से कराया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

नेहरू युवा केंद्र, बक्सर के ओर से कराया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

जोश भारत न्यूज|बिहार
डुमराव। गहन मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान डुमराव प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा नेहरू युवा विकास समिति, डुमराव के सहयोग से दिनांक 17/02/2024 शुक्रवार से शुरू कर 27/02/2024 मंगलवार तक चलाया जाना है जिसके तहत आज दूसरा दिन कसिया पंचायत स्थित करूअज गांव में लोगों को पूर्व एन.वाइ.सी. सह इंटर कॉलेज के भूगोल व्याख्याता डॉ. संजय कुमार सिंह द्वारा पहचान पत्र बनवाने हेतु कसिया पंचायत के अंतर्गत करूअज गांव में वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। जिसके तहत बताया कि जिस युवक या युवती का उम्र 18 वर्ष हो चुका है अपना ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक रूप से कर ले ताकि आप एक जागरूक मतदाता बन अच्छे नेता का चुनाव कर सकें। वोटर कार्ड बनवाने से अन्य योजनाओं में भी काम आता है। जिनका वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार का त्रुटियां/गलती हो वह भी अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर सुधार करवा सकते हैं। अपने आसपास जो भी विद्यार्थी हो और जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है या होने वाला है उन सभी को भी यह सूचना दें ताकि अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मत का प्रयोग किया जा सके। मौके पर उमेश कुमार, अमिताभ कुमार, चंदन कुमार, प्रिया कुमारी, मालती कुमारी, शेषनाथ, खुशीराम, डॉक्टर राम, बबलू कुमार, पूजा कुमारी, खुशी कुमारी, अंग्रहित राम, पूजा, आशीष सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

0 Response to "नेहरू युवा केंद्र, बक्सर के ओर से कराया गया मतदाता जागरूकता अभियान।"

advertising articles 2

Advertise under the article