-->

Translate

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वाले चालाक को दिए गए गुलाब व पहनाए गए मेल।

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वाले चालाक को दिए गए गुलाब व पहनाए गए मेल।

जोश भारत न्यूज|बिहार


जोश भारत/डुमराव । कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार संजय कुमार सिंह एवं रोशन कुमार के नेतृत्व में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर से चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा बिहार सरकार के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलने वाला कार्यक्रम के तहत आज नगर स्थित टीचर ट्रेनिंग चौरस्ता पर सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चालकों को सड़क नियमों से डॉ संजय कुमार सिंह, चंदन कुमार, रोशन कुमार ने लोगों को अवगत कराते हुए बिना हेलमेट पहने, तीन या चार सवारी करने वाले चालकों को गुलाब का फूल तथा माला पहनकर आग्रह किया गया कि आज से अपने परिवार का खुशी चाहते, अपना जीवन जीना चाहते हैं तो बिना हेलमेट के घर से बाहर ना निकले। चाहे कितनी भी जल्दबाजी हो। बिना हेलमेट का अपना वाहन न चलाएं। मौके पर उपस्थित लोग काफी सराहना कर रहे थे। कई वाहन चालक कहे कि अब हम बिना हेलमेट के नहीं चलेंगे।

0 Response to "सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वाले चालाक को दिए गए गुलाब व पहनाए गए मेल।"

advertising articles 2

Advertise under the article