-->

Translate

पटना में हुआ महफ़िल 2024 का आयोजन

पटना में हुआ महफ़िल 2024 का आयोजन


पटना के मगध प्रोफेशनल कॉलेज में सरस्वती  पूजा के उत्सव मे हुआ महफ़िल 2024 का आयोजन 15 फरवरी को  जिसमे बिहार  के जाने माने शायर और कवि  ने अपनी शिरकत की  इसके आयोजन में  सुशांत सिंह जी  अपनी निजामत कर रहे थे । इस  कवि सम्मेलन में अमृतेश बाबू महफ़िल में अपनी निब्बा निब्बी से सब को लूट के ले गए । बनारस स धर्म राज आए थे और अपनी गीत से सब को मोह लिए । 


इस कार्यक्रम में पटना के जाने माने शायर,कवि, और गीतकार आए  सलमान सिद्दीकी साहब, इरशाद शिबू , अमर बिहारी, पूजा  भूषण झा, इमरान , रिचा वर्मा और भारत सेज के संस्थापक अटल कर्ण जी की मौजूदगी रही जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम को सफल करने में कॉलेज के MBA, BBA, और BCA  के छात्र और छत्राएं पूरा सहयोग किया ।

0 Response to "पटना में हुआ महफ़िल 2024 का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article