-->

Translate

एक्सेलेंस ऑफ़ आयर्वेदा से एस्कलेकेयर वेलनेस को किया सामानित

एक्सेलेंस ऑफ़ आयर्वेदा से एस्कलेकेयर वेलनेस को किया सामानित


नईदिल्ली -  क्रिसमस डे के ऊपर नई दिल्ली में हाइपिड मीडिया एजुकेशन कनेक्ट और नीति आयोग द्वारा देश भर में अपने कार्य में उत्कृष्ट  योगदान देने वाले हॉस्पिटल्स,डॉक्टर्स एवं आयुर्वेद संस्थानों को बुलाया गया जिसमें भारत में आयुर्वेदिक योगदान के लिए एस्कलेकेयर वेलनेस को सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के सांसद श्री संतोष बगरोड़िया,देश के जाने माने डॉक्टर व कई विश्वविद्यालय के कुलपति मौजूद थे कार्यक्रम मैं अपने -अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया जिसमें राज्यसभा के सांसद द्वारा एस्कलेकेयर वेलनेस को समन्नानित किया गया एस्केकेयर वेलनेस भारत में आयुर्वेद और उद्यमिता पर पिछले कई महीनों से कार्य कर रही है और अपने उत्कृष्ट उत्पादों को भारत में बेच रही है जिससे एक आमजन को आयुर्वेद की जानकारी मिल रही है इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से कंपनी की डायरेक्टर श्री हिम्मत  काठात एवं लीगल एडवाइज़र लालचंद कुमावत को सम्मान दिया गया

0 Response to "एक्सेलेंस ऑफ़ आयर्वेदा से एस्कलेकेयर वेलनेस को किया सामानित"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article